राजनांदगांव। ज्ञात हो, कि कायस्थ कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के प्राकट्य दिवस (अवतरण दिवस) के पावन अवसर पर स्थानीय जमातपारा स्थित श्री चित्र गुप्त जी मंदिर में विशेष पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया था।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए वरिष्ठ सदस्य कोर कमेटी आनन्दकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा देशमुख महापौर तथा विशिष्ट अतिथिगण मधुसूदन यादव पूर्व सांसद, श्रीमती जया दुर्गेश यादव पार्षद व नरेन्द्र रेड्डी समाजसेवी तथा समाज के प्रमुख संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव (गुरूजी) की स्नेहिल उपस्थिति में शाम 7 बजे महापूजन महोत्सव आरंभ हुआ, जिसमें नगर में निवासरत् कायस्थ समाज के सभी महिला-पुरूष सदस्य बड़ी संख्या में हर्षोल्लासपूर्वक उपस्थित हुए।
प्रमुख संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव (गुरूजी), के निर्देशन व संरक्षकगण श्रीमती इंदूबाई श्रीवास्तव, चन्द्रकुमार श्रीवास्तव, नन्दकुमार श्रीवास्तव, प्रभात बख्शी तथा आदेश श्रीवास्तव (राजेश प्रिंटर्स), पीएल श्रीवास्तव (जीवन बीमा निगम), संतोष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव (राजा स्पोर्ट्स), सुनील वर्मा (बिजली विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति में बालाजी स्टुडियो के संचालक अशोक श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष-कायस्थ सभा, कायस्थ समाज), प्रकाश श्रीवास्तव की टीम के द्वारा उक्त पूजन कार्यक्रम की सुचारु रूप से व्यवस्था की गयी तथा श्री भगवान जी व संपूर्ण परिवार की प्रतिमा की नवीन वस्त्रादि व सुंदर नयनाभिराम साज-सज्जा की गयी थी, जो कि दर्शनार्थियों में आकर्षण का केन्द्र रही। इसके साथ ही श्रीमंदिरजी भवन को भी रंग-बिरंगा विद्युत की झालरों से सजाया गया था। श्रीमंदिरजी के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पाण्डे जी महाराज जी के द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्तजी महाराज की विशेष पूजन व आरती पश्चात भोग व महाप्रसादी सामग्री लड्डू, खीर व पुलाव उपस्थित समस्त भक्तगणों में वितरित किया गया। अंत में संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव (गुरूजी) ने उपस्थित अतिथियों व समाज के समस्तजनों का आभार व्यक्त किया।











