श्री किशन खंडेलवाल ने विभिन्न गोठानों का किया निरीक्षण
कहा – सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पानी फिरने में लगी है भाजपा समर्थित सरपंचराजनांदगांव ।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोठानो का निरीक्षण आज खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य श्री किशन खंडेलवाल ग्राम सुकुलदैहान, गातापार, घर्मापुर व लिटिया के गोठानो में जाकर निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि गोठानो में महिलाओं को रोजगार मिलने से भाजपा बौखला गए हैं तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को गांव के आम जनता को जानबूझकर नहीं जोड़ रहे हैं। इस योजना को साजिश के तहत भाजपा समर्पित सरपंचों ने रुचि नहीं दिखा रहे हैं।श्री खंडेलवाल ग्राम सुकुदैहान में गोठान निरीक्षण किया तो पता चला कि भाजपा समर्पित गांवो में गोठान का काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है।
आवंटित राशि का भी दुरुपयोग करने की शिकायत श्री खंडेलवाल के समक्ष ग्रामीणों ने किया और बताया कि ग्राम सुकुलदैहान में भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री से गांव की शांति व्यवस्था अशांति में बदल रहे हैं। जिसके चलते गांव की महिलाओं में भारी आक्रोश है। भाजपा समर्पित सरपंच होने के कारण कांग्रेस सरकार की योजनाओं को असफल करने की नियत से गोठान के विकास कार्य में रूचि नहीं लेने के चलते सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल रहे हैं।
कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की नीयत के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ साजिश के चलते नहीं दे रहे हैं। इसलिए श्री खंडेलवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे इसी कड़ी में गांवो के गोठनो का निरीक्षण करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं।
आज भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद महिलाओं को सम्मान के साथ जीने व काम करनें का मौका दिए है। गोठानो में गोबर खरीदी से जैविक कंपोस्ट खाद निर्माण करके समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहे है। तथा गोठानो में सारी सुविधा जैसें गौ माता के लिए पानी, चारा, सेंट, छाया व आहात उपलब्ध है। गोठान निरीक्षण के दौरान श्री खंडेलवाल के साथ विशेष रूप से गोपीचंद गायकवाड़, ओमप्रकाश साहू, भोज राम साहू, नरेंद्र देवांगन, नंदलाल बांधे, सरपंच कृष्णा भारती, महिला समूह अध्यक्ष श्री मति गंगा बाई गायकवाड़, जानकी बाई वर्मा, ललिता यादव, चंद्र कली साहू, डिलेवरी सहित गौठान समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
