*श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 8 जून से*
*राजनांदगांव ।* स्थानीय दीवानपारा जमात पारा वार्ड क्रमांक 26 स्थित पुत्री शाला में 8 जून से 15 जून तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजित है।
इस ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ के आचार्य पंडित गोपाल शरण देवाचार्य जी हैं। जो परम पूज्य पंडित टीकम आचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य हैं। जो प्रतिदिन अपराह्न 3:00 बजे से संध्या 6:00 तक श्रोताओं को अमृत मयकथा का रसपान इस आयोजन में परीक्षित जोड़ी शिवानंद तिवारी व श्रीमती राजेश्वरी तिवारी होगी।
आयोजक दंतेश्वरी परिवार ने इस अवसर पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
