बिग ब्रेकिंग न्यूज़ राजनांदगांव – श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता ने मोहारा मेला मे दीं शानदार गायन प्रस्तुति

मोहारा पुन्नी मेला के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता द्वारा छत्तीसगढ़ी
*राज्य गीत अरपा पैरी के धार* की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया गया व छत्तीसगढ़ी देवी जस *आरुग दियना बाती* व लोकगीत *बखरी के तुमा नार* की शानदार प्रस्तुति दीं गई

जिसमे पर वहाँ उपस्थित श्रोतागणों की प्रशंसा सहित एक बुजुर्ग दम्पति के भी श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता के गायन पर नृत्य हेतु पैर थिरक गए. इस अवसर पर शिवनाथ विकास छेत्रीय समिति के अध्यक्ष डीसी जैन, समाजसेवी श्रीमती शारदा तिवारी,अधिवक्ता अमलेन्दु हाजरा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार गायन प्रस्तुति हेतु प्रज्ञा गुप्ता का सम्मान किया गया










