शहर में धूमधाम के साथ निकली जलाराम बापा की भव्य शोभायात्रा

0

राजनांदगांव। शहर के कंचन बाग स्थित गुजराती कालोनी स्थित श्री जलाराम मंदिर में भगवान श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, शिव परिवार के साथ श्री जलाराम बाप्पा की मनोहारी प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन के इस क्रम में मंगलवार 14 मई की सुबह इन मनोहारी प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री जलाराम मंदिर कैलाश नगर से निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा का धूमधाम के साथ नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना की गई। मनोहारी प्रतिमाओं का पूजन-अर्चना कर शोभायात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। बता दे कि कंचन बाग गुजराती कालोनी स्थित श्री जलाराम मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश, श्रीराम दरबार, श्री राधाकृष्ण, श्री शिव परिवार सहित संत शिरोमणि श्री जलाराम बाप्पा की मनोहारी प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। इसकी प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन 14 मई मंगलवार से विधि-विधान के साथ आयोजित है। शोभायात्रा के धूमधाम के साथ नगर भ्रमण के पश्चात श्री जलाराम मंदिर गुजराती कालोनी में प्रतिमाओं का जलाधिवास कराया गया। वहीं देर शाम पं. गणेश मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कैलाश नगर श्री जलाराम मंदिर से वार्ड भ्रमण करते हुए गुजराती कालोनी केसर नगर पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गुजराती समाज गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रही।
श्री जलाराम सत्संग सेवा समिति, श्री लोहाणा महाजन, श्री लोहाणा महिला मंडल व श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में राजनांदगांव के विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पधार रहे है। डॉ. सिंह गुरूवार 16 मई को उपरोक्त देव विग्रह एवं संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा के प्राण-प्रतिष्ठा विधि के दौरान उपस्थित रहेंगे। मंदिर में विधि-विधान के साथ प्राण-.प्रतिष्ठा होने के बाद यज्ञ-हवन एवं पूर्णाहूति की जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे अन्नकूट एवं महाआरती का आयोजन है। अंत में 1 बजे से महाप्रसादी आयोजित है।