शहर की सडक़ो का डामरीकरण तत्काल करवाये निगम आयुक्त-ओस्तवाल

9

शहर की सडक़ो का डामरीकरण तत्काल करवाये निगम आयुक्त-ओस्तवाल

राजनांदगांव शहर काग्रेस कमेठी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेंमत ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम से निगम आयुक्त से यह माँग की है कि,

राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों के डामरीकरण हेतु छ.ग. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं मंत्री शिव डहरिया जी के द्वारा लगभग सात करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

लेकिन दुर्भाग्य जनक स्थिति यह है कि, सामने बरसात का मौसम है और १५ जून के बाद सडक़ डामरीकरण पर प्रतिबंध लग जायेगा इसलिए निगम के नये ऊर्जावान तेजतर्रार आयुक्त श्री अभिषेकगुप्ता जी से अनुरोध है कि, मुख्यमंत्री की मनसा अनुरूप शहर की सडकों का डामरीकरण तत्काल कराने का आदेश जारी करें क्योकि आय-दिन समाचार पत्रों में शहर की खराब सडक़ों का जो समाचार प्रकाशित हो रहा है

उससे कांग्रेस पार्टी की छबि खराब हो रही है। जबकि नगर निगम में महापौर कांग्रेस पार्टी का है उसके बावजूद जिस तरह से सडक़ डामरीकरण में जो टेन्डर निवीदा आदि जारी करने मेें निगम के कार्यपालन अभियंता एवं विभाग प्रमुख कर्मचारियों के द्वारा किस कारण से सडक़ डामरी करण में आगे-पीछे क्यों हो रहे है

यह एक गंभीर चिंतनीय प्रश्न निर्वाचित निगम के जन प्रतिनिधियों के सामने खड़ा है?

श्री ओस्तवाल ने निगम आयुक्त से यह कहा कि, शहर की सडको का भौगोलिक स्थिति का मौका मुआयना तत्काल करते हुए बरसात के पूर्व पुरी गुणवत्ता के साथ सडक़ डामरीकरण का कार्य प्रांरभ करवायें ताकि शहर की आम-जनता को किसी तरह की तकलीफ ना हो।मो. ९९०७११४४०१

शहर की सडक़ो का डामरीकरण तत्काल करवाये निगम आयुक्त-ओस्तवाल