राजनांदगांव। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम की एक और मुहिम असर दिखा रही है। कड़ी मेहनत और लगातार विरोध के चलते अब आबकारी आयुक्त दर्दी का तबादला जल्द ही संभावित बताया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो विभागीय स्तर पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और बहुत जल्द जिले से बाहर तबादले का आदेश जारी हो सकता है। पूर्व में भी शमसूल आलम के विरोध प्रदर्शन के चलते सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर को राजनांदगांव से हटाया गया था।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष
शमसूल आलम ने हमेशा भ्रष्ट और जनविरोधी अधिकारियों के खिलाफ जनहित में आवाज उठाई है। उन्होंने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि जिले में ऐसे अधिकारियों की दोबारा पोस्टिंग न की जाए।
संस्कारधानी की गरिमा बनाए रखने की अपील
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह संस्कारधानी की धरती है और यहां भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि ऐसे अधिकारियों को संरक्षण दिया गया, तो वे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे और जनता के हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासनिक अमला शमसूल आलम की इस मुहिम को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करता है या फिर एक बार फिर जनआक्रोश की लहर बुलंद होगी।