शक्ति, भक्ति, आराधना, उपासना साधना के पंचामृत से मां जीण भवानी माता का अभिषेक एवं मंगल पाठ का आयोजन बागेश्वर धाम संयुक्त सेवा पंडाल में जीण माता महिला मंडल द्वारा

सप्तरंगी पुष्पों एवं पान के पत्तों से मां जीण भवानी माता का अलौकिक श्रृंगार दर्शन से भक्त हुए धन्य संस्कारधानी राजनांदगांव की भक्ति में समर्पित मां जीण भवानी महिला मंडल की सेविका मंजू खोखरिया , एवं मीना पांडे , लक्ष्मी शर्मा ने बताया की संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवा में समर्पित मां बमलेश्वरी पदयात्री संयुक्त सेवा पंडाल बागेश्वर धाम उत्सव हॉल में

क्वांर नवरात्र महोत्सव के चतुर्थ नवरात्र में मां जीण भवानी माता का मंगल पाठ मां जीण भवानी महिला मंडल द्वारा किया गया पंच परमेश्वरी देवी मां बमलेश्वरी देवी, शैलपुत्री, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी व जीण भवानी का सप्तरंगी पुष्पों एवं पान के पत्तों से मातारानी का दिव्य भव्य मनमोहक अलौकिक नयनाभिराम दरबार सजाया गया उपस्थित भक्तों ने ,शक्ति , भक्ति, आराधना , उपासना , साधना के पंचामृत से मां जीण भवानी माता का अभिषेक करते हुए माता की दिव्य ज्योत जलाकर भक्तों ने आहुति दि माता की भक्ति में लीन होकर मां जीण भवानी माता का मंगल पाठमाता बहनों एवं सैकड़ों कि संख्या में उपस्थित मां बमलेश्वरी देवी पदयात्रीयो ने मातारानी के मंगल पाठ में भक्ति-भाव से डूबकर भक्ति का गोता लगाया

मां को मीठे मीठे भजनों से भक्तों ने खूब रिझाया मां जीण भवानी को लाल लाल चुनरी, इत्र मेहंदी,बिंदिया ,फल, मेवा, मिठाई, साबुदाना खिचड़ी भोग प्रसाद अर्पित कर भोग लगाया गया भक्तों ने माता की महाआरती उतारी गई और माता को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए भक्तों ने विश्व मंगल कामना कि व जय माता दी के उद्घोष से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया
इस अवसर पर सनातन धर्म के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक भी उपस्थित रहे उनका स्वागत मां बमलेश्वरी देवी पदयात्री संयुक्त सेवा पंडाल बागेश्वर धाम के सेवा में समर्पित अध्यक्ष भावेश अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र दुपट्टा पहनाकर सत्कार किया गया साथ ही उन्होंने मां जीण भवानी महिला मंडल का आभार व्यक्त किया
उपस्थित भक्तों में आयोजन समिति के संरक्षक सोहनलाल गुप्ता, रामअवतार जोशी , संयोजक पंकज गुप्ता , सौरभ खंडेलवाल, योगेश साहू आयोजन अध्यक्ष भावेश अग्रवाल , अजय गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल प्रतिभा खंडेलवाल , मधु अग्रवाल , ममता शर्मा एवं अन्य सेवक सेविकाएं उपस्थिति सेवा में समर्पित होकर उपस्थित रहे । उपरोक्त जानकारी जीण माता महिला मंडल की सेविका मीना पांडे ने दी मो 7828827274