राजनांदगांव। जामा मस्जिद मुस्लिम समाज के सदर रईस अहमद शकील ने कहा मुस्लिम समाज और राजनांदगांव के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि राजनांदगांव मुस्लिम समाज के रेहान खान ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे देश में संस्कारधानी नगरी का परचम फैलाया है, इसमें खास कर उनके माता-पिता, कोच एवं उनके चाहने वालों का भी योगदान है। वहीं शहर के वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध संस्था जय भवानी व्यायाम शाला व दिग्विजय स्टेडियम वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण केन्द्र के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त 16 वर्ष के रेहान खान ने राष्ट्रीय शालेय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नया किर्तीमान स्थापित किया है जो स्वागत योग्य है।
उक्त स्पर्धा के संबंध में जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक व छग प्रदेश भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, जो 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेलो इंडिया ऑडिटोरियम, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित हुई, में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले जय भवानी व्यायाम शाला के दिग्विजय स्टेडियम प्रशिक्षण केंद्र के उभरते हुए वेटलिफ्टर रेहान खान ने 98 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ज्ञात हो कि रेहान जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से इस खेल के प्रति लगाव बढ़ा और विशेष ट्रेनिंग से तराशा गया।
प्रतियोगिता के दौरान रेहान खान ने अपनी अद्भुत शारीरिक क्षमता, उत्कृष्ट तकनीक और दृढ़ मानसिक संतुलन का परिचय देते हुए मैच में 118 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क में 155 किलोग्राम, कुल 273 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रेहान की यह शानदार उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, निरंतर प्रशिक्षण और खेल के प्रति सच्ची लगन का परिणाम है। इस प्रदर्शन ने न केवल मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे राजनांदगांव जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
रेहान खान ने अपने इस स्वर्णिम प्रदर्शन के आधार पर यूथ खेलो इंडिया गेम्स के लिए भी मलीफाई कर लिया है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य और उच्च क्षमताओं का प्रतीक है।
इस सफलता में रेहान खान के वालिद मजहर खान और वाल्दा निगास खान, उनके विद्यालय जेएलएम गायत्री विद्या पीठ तथा प्रशिक्षण केंद्र जय भवानी व्यायाम शाला दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशेष रूप से उनके कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन, तकनीकी प्रशिक्षण और सतत समर्थन ने रेहान के खेल प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। वेटलिफ्टिर रेहान खान के 3 दिसंबर को राजनांदगांव आगमन पर रेलवे स्टेशन में बैंड-बाजा, फूलमाला पहनाकर रेहान और उनके कोच अजय लोहार का स्वागत मिठाई खिलाकर किया गया। रेहान खान के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ, राजनांदगांव ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।
संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित आजमानी, रईस अहमद शकील (अध्यक्ष-मुस्लिम समाज, राजनांदगांव), आसिफ मेमन, सैय्यद अफजल अली, मो. इब्राहिम मुन्ना भाई, अय्यूब भाई, बसंत मैगी, विवेक रंजन सोनी, अजय कुलदीप, विक्रम सिंह, सुभाष हनिहारनो, मजहर खान, तानिया बंजारे, रिमझिम मैगी, एकता बंजारे, सोनाली यदु, मुस्कान यादव, भूमि सिंग, अंशुल सोनवानी, मानसी यादव सहित वेटलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी मौजुद रहे।










