विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बने हेमंत वर्मा

6

राजनांदगांव। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय दिल्ली की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कोपेडीह से ताल्लुक रखने वाले कट्टर हिंदुत्व विचारक एवं 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े व पत्रकारिता से जुड़े हेमंत वर्मा को छत्तीसगढ़ का विश्व हिंदू रक्षा परिषद का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया।
गौरतलब है कि हेमंत वर्मा हिंदुत्व विचारधारा के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं और भारतीय संस्कृति और संरक्षण के लिए जाने जाते हैं एवं विभिन्न पत्रकार संगठन से भी जुड़े हुए हैं और अपनी लेखनी के माध्यम से पूरे प्रदेश में विशिष्ट तौर पर पहचाने जाते हैं, उनके कद और प्रतिष्ठा और निष्ठा को हिंदुत्व की प्रति देखते हुए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने उन्हें छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। नवनियुक्त प्रदेश संयोजक हेमंत वर्मा ने कहा कि भारत देश की गौरवशाली संस्कृति को बनाए रखने एवं हिंदुत्व के विचारधारा को आगे बढ़ाना उनका उद्देश्य रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गो हत्या धर्मांतरण पर भी रोक लगाना उनका उद्देश्य रहेगा।
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त किया है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरे निष्ठा ईमानदारी समर्पण भाव से करेंगे, उनकी प्रदेश संयोजक की नियुक्ति होने पर उनके अपने क्षेत्र डोंगरगांव विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्व और हर्ष का माहौल हैद्ध। हेमंत वर्मा के प्रदेश संयोजक नियुक्त होने पर भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया है एवं आशा व्यक्त किया है कि हेमंत वर्मा के नेतृत्व में विश्व हिंदू रक्षा परिषद छत्तीसगढ़ में तेजी से आगे बढ़ेगा। आगे संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं सनातन सम्मान समारोह दिनांक 4 मई को इंदिरा गांधी सभागार गोमती नगर लखनऊ में रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों की संख्या में इस कार्यक्रम में पधारने की अपील किया है।