विधायक भुनेश्वर बघेल के समक्ष युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

52

राजनांदगांव। ब्लॉक के हरडुवा में छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित होकर एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के सक्रियता व कार्यो से प्रभावित होकर क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश सदस्य चंद्रभूषन यादव, रामअवतार पाल, राजेश यादव, जीतू ठाकुर, देवा राम, घनश्याम यादव, जेठू यादव, रामजी यादव, लिलम यादव, पूरण वर्मा, गोवर्धन वर्मा, अंकालु पटेल, गौतम वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, जुगल, जनपत निषाद, लीलंबर साहू, पोषण, मनोज यादव, परमानंद वर्मा, विनोद वर्मा, मुकेश शान, दानु पटेल, मुकेश कुर्रे, दीपक वर्मा, लेख राम, लोकेश, अनेश्वर, ओगेशर वर्मा सहित युवाओं में कांग्रेस प्रवेश किये। हरडुवा, देवादा, मुड़पार, गिधवा, घुमका के युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किये। सभी युवाओं ने विधानसभा में पुनः छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल-डोंगरगढ़ में भुनेश्वर बघेल सरकार बनाने का संकल्प लिये।