विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह कल शहर में

159

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह कल दिनांक 16 मई को शहर आगमन हो रहा है। इस दौरान वे एक संक्षिप्त कार्यक्रम भाग लेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह कल सुबह 11 बजे अपने रायपुर स्थित मौलश्री विहार से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे के जीई रोड स्थित स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष निवास पर आयेंगे तथा यहां से एक घंटे पश्चात् कंचनबाग में नवनिर्मित जलाराम मंदिर के भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे, फिर वे दोपहर 1 बजे कंचन बाग से वापस जीई रोड स्थित अपने निवास स्थान पर आयेगें, फिर वे शाम 5 बजे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।