विदेश में भी देखते हैं लाइव वीडियो राजनांदगांव में होगा दूसरा वर्ष 120 फीट ऊंचे शिवलिंग का जलाभिषेक

515

राजनांदगांव में होगा दूसरा वर्ष 120 फीट ऊंचे शिवलिंग का जलाभिषेक

संस्कारधानी में भगवान शिव जी का महाअभिषेक पानी और दूध से किया जाएगा 16 अगस्त को होगा महाभिषेक 120 फीट ऊंचे प्रसिद्ध मंदिर मां पाताल भैरवी मंदिर को मंत्र उच्चारण के बीच महाभिषेक होगा इसमें विशाल लोटे को क्रेन के माध्यम से मंदिर के ऊपर लेजाकर जल अभिषेक किया जाताहै

शिव भक्तों द्वार आयोजन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया गया है इस संबंध में समिति के तथागत पांडे ने बताया 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे से ऐतिहासिक रूपसे भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा आयोजन करता ने बताया विशाल लोटा बनवाया गया है जिसे 500 फीट ऊंची क्रेन के माध्यम से मंदिर के ऊपर ले जाया जाएगा होगी पुष्पवर्षा इस कार्यक्रम के लिए लगभग 6000 लीटर दूध एवं पानी की व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से किया जाएगा

भगवान शिव को अर्पित जल एवं दूध को एकत्रित कर शिवनाथ नदी में विसर्जन किया जाएगा

सभी शिव भक्तों को यह भव्य रूप कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिव भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करें