*वार्डवासियों को केन्द्र शासन की योजना का लाभ देने शिविर
*राजनांदगांव 6 फरवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एंव भारत सरकार के फ्लेगशीप स्कीम के प्रचार प्रसार तथा योजनाओं के कवरोज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण शहर में 8 फरवरी से 11 फरवरी तक कैम्प के माध्यम से आयोजित की जा रही है।
कैम्प के सफल आयोजन के संकल्प यात्रा एवं कैम्प के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के संबंध में जानकारी एवं लाभ देने निगम सीमाक्षेत्र में 8 फरवरी शिविर लगाया जा रहा है। शिविर 8 फरवरी को मोतीपुर स्कूल मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक व *ठा.प्यारेलाल स्कूल मैदानमें दोपहर 1ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे* तक आयोजित किये जायेगे।
इसी तक आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों की भी भागीदारी रहेगी, जिनके द्वारा योजना से संबंधित जानकारी दी जावेगी। आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शिविर का प्रारंभ 8 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे मोतीपुर स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा।
जिसका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा। सभी शिविरों में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान मोर आस, अमृत मिशन योजना,
*महतारी वंदन योजना*, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अलावा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये जायेगे, जहॉ योजना का लाभ देने आवेदन भराने के साथ साथ त्वरित लाभ भी दिया जायेगा।
मान्य नागरिक से शिविर में उपस्थिति की अपील की है। साथ ही उन्होंने वार्ड नागरिकों से भी अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेेवे। *टोपन सिंह पारस वर्मा* पार्षद