लालबाग पुलिस द्वारा अलग-अलग चार जगहों पर किया गया ” आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वालों पे की गयी कार्यवाही
ग्राम सुकुलदैहान में लगातार अवैध शराब की मिल रही थी सूचना
58 पौवा देशी / अंग्रेजी शराब, कीमती 5290 रूपये व विक्री रकम 1630 रूपये कीमती जुमला6950 रूपये किया गया जप्त
विवरण श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री. लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत दिनांक 16/04/2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र धर्मा के नेतृत्व पर थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग को ग्राम सुकुलदैहान की ओर रवाना किया गया था कि ग्राम सुकुलदैहान में अलग-अलग जगह पर शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपीगणो विरुद्ध थाना लालबाग में अपराध कमाक 118/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट अपराध कमांक 120/2023 धारा, 34(1) आबकारी एक्ट अपराध क्रमांक 121 / 2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही। किया गया।
(01) अवधेश ठाकुर पिता जमुना ठाकुर उम्र 45 साल साकिन भागधेरा थाना बागवेरा जिला जमशेदपुर आरखंड हॉल ग्राम सुकुलदैहान के कब्जे से 15 नग देशी लेन मदिरा कीमती 1200 रुपये बिकी रकम 370 रूपये जुमला कीमती 1570 रूपये जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। (02) मोहित यादव पिता सुंदरलाल यादव उम्र 43 साल साकिन बम्हनीटोला थाना लालबाग के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1040 रूपये व बिकी रकम 250 रूपये जुमला कीमती 1290 रुपये, जप्त कर
धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
(03) राजकुमार स्वामी पिता चिनप्पा स्वामी उम्र 40 साल साकिन ब्लाक नंबर 53 अटल आवास पेण्ड्री थाना
लालबाग के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 1040 रूपये व बिकी रकम 530 रूपये जुमला कीमती 1570 रूपये जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। (04) संजय देवांगन पिता स्व० सुधारू राम देवांगन साकिन बम्हनीटोला थाना लालबाग के कब्जे से 17 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 2040 रूपये व बिकी रकम 480 रूपये जुमला कीमती 2520 रुपये जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उनि0 संजय नाग, रामनाथ चुरश्याम्, सउनि येनलाल चन्द्राकर, सउनि चम्पेश ठाकुर प्रसारण 581 सामसिंग उवंशा आ२० 88 सकेश कावरे, आत 583 राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
