लखोली एवं कन्हारपुरी में सफाई निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोगों से रूबरू हो पानी व सफाई की ली जानकारी

0

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सफाई निरीक्षण में लखोली, दुर्गा चौक व सेठी नगर तथा कन्हारपुरी में अधिकारियों के साथ पहुंच सफाई व्यवस्था देख लोगों से रूबरू हो पानी व सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।
लखोली, दुर्गा चौक, सेठी नगर तथा कन्हारपुरी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आयुक्त श्री गुप्ता ने हाजरी रजिस्टर की जांच की एवं अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी लेकर वार्ड प्रभारी से सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारी न फैले उसके लिये नियमित रूप से साफ सफाई करें, सघन बस्ती में पानी जमाव की स्थिति न हो, नाली-नालों की नियमित सफाई करें। लोगों को स्वच्छता अपनाने समझाईश देवे। उन्होंने तालाब सफाई निरीक्षण के दौरान तालाब के किनारे रखे कचरा हटवाने के निर्देश दिये, जिससे लोगों को नहाने आदि कार्य में सुविधा हो।
कन्हारपुरी में मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण, दुर्गा चौक में साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का जायजा लेकर सामाजिक लोगों के भावना के अनुरूप निर्माण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव से कहा कि अन्य जो भी कार्य है, उसे बारिश के पूर्व जल्द प्रांरभ कराये। सेठी नगर में पानी सप्लाई हेतु टंकी लगाने कार्य का निरीक्षण कर लोगों से पानी के संबंध में जानकारी ली। महिलाओं ने जानकारी देते हुये कहा कि कम प्रेशर के कारण नल में ठीक से पानी नहीं आता, लेकिन टंकी लग जाने से पानी की समस्या दूर हो गयी। उन्होंने लखोली, दुर्गा चौक एवं सेठी नगर में आंगनबाडी भवन का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली सुविधा तथा उनके प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका से जानकारी ली। उन्होंने दुर्गा चौक आंगनबाडी भवन में फ्लोरिंग करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व सुश्री आयुषी सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, ,प्र. पटवारी मिलिंद रेड्डी सहित निगम का अमला उपस्थित था।