रेल यात्रियों को निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा में खंडेलवाल महिला मंडल ने किया श्रमदान
संस्कारधानी की सेवाभावी संस्था सेवा ही उद्देश्य को चरितार्थ करती हुई संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा संचालित भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जनरल बोगी तक निस्वार्थ निशुल्क शीतल ठंडा जल सेवा वितरण में विगत दिनों समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा निशुल्क शीतल ठंडा जल सेवा वितरण में स्वयंसेवक के रूप मे
खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला खंडेलवाल , उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल , प्रचार प्रभारी प्रतिभा खंडेलवाल ,कार्यकारिणी सदस्य संध्या खंडेलवाल , रितु खंडेलवाल , मेघा खंडेलवाल पूजा खंडेलवाल, रोशनी खंडेलवाल ,माधुरी खंडेलवाल, एवं ज्योति खंडेलवाल , ने स्वयंसेवक के रूप में श्रमदान किया ।
इस अवसर पर बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा ससम्मान श्री हनुमान चालीसा भेंट की गई । ताकि हनुमान चालीसा का पठन-पाठन हर-घर हो ।उक्त जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल की प्रचार प्रसार प्रभारी प्रतिमा खंडेलवाल ने दी8889190710
