रेणु जोगी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे शमसूल आलम, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

1

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेणु जोगी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने अपने साथियों के साथ रायपुर पहुंचकर रेणु जोगी को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।
शमसूल आलम के साथ रायपुर युवा जिलाध्यक्ष मंसू निहाल, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष नमन पटेल, शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान तथा अकलतरा शहर अध्यक्ष अंकू पांडे उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने रेणु जोगी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस दौरान आलम ने बताया कि लंबे समय बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी छत्तीसगढ़ लौटे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा संगठन को गांव.गांव तक मजबूत करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेगा।
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि रेणु जोगी के मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त बनकर जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा।