रेंगाकठेरा में कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण का शुभारंभ

4

राजनांदगांव। ब्लॉक के रेंगाकठेरा में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ शीतला मंदिर व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा बोल बम धुन की प्रस्तुति से प्रारंभ किया गया।
कलश यात्रा के पश्चात वेदी पूजन शिव स्तुति, व्यासपीठ पूजन, पूजन, कलयुग का महामंत्र हरे कृष्ण-हरे कृष्ण-कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम-हरे राम, राम-राम हरे-हरे के धुन में श्रोता झूम उठे। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पं. रामानुज युवराज पाण्डेय, श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के श्रीमुख से लोग कथा श्रवण कर रहे है।
मुख्य जजमान के रूप सुखदेव सिन्हा यशोदा सिन्हा है। प्रथम दिवस कथा श्रवण करने परदेशी साहू, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, जनपद सदस्य गणेश साहू, राकेश साहू, राजा साहू, सोनू सिन्हा, कुणाल साहू, संदीप देवांगन, दीपचंद साहू, बंटी साहू, प्रकाश सिन्हा, आकाश सिन्हा, गोलू सोनवाने, मोनू देवांगन, अतुल साहू, डिकेश साहू, ओकेश साहू, हेमचंद साहू, बंटी सिन्हा, रितेश सिन्हा, कोमल साहूए, हुमलाल साहू, शुभस साहू, जितेश सिन्हा, सोनू ठाकुर, कोमल सिन्हा, महेश वर्मा, झुमुक वर्मा, तुलसी वर्मा, टीकम साहू, गोरे साहू, रवि साहू, प्रेमचंद साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन कथा का रसपान किये।