राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन अभियान की जिला समन्वय समिति की बैठक

1

खैरागढ़। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभा गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने सामूहिक दवा सेवन अभियान की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। 10 फरवरी से 12 फरवरी 2026 तक बूथ स्तरीय दवा सेवन कराया जाएगा। 13 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक घर-घर भ्रमण कर दवा सेवन कराया जाएगा। 23 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक छूटे हुए व्यक्तियों को दवा सेवन कराया जाएगा।
जिले में कुल 781 बूथ एवं दवा प्रशासक दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में एक मितानिन एवं एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगी। बूथों का संचालन स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें, ताकि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, डीपीएम श्रीमती सोनल धु्रव, वीवीबीडी सुपरवाइजर विवेक मेश्राम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।