राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य युवराज पाण्डेय की श्रीमद् भागवत कथा पदुमतरा में, उमड़ेगी हजारों की भीड़

0

राजनांदगांव। खैरागढ़ रोड़ के समीप ग्राम पदुमतरा में इस वर्ष का शुभारंभ धार्मिक उमंग के साथ होने जा रहा है। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे द्वारा 2 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ तथा 1 जनवरी को होने वाले मां बग्लामुखी यज्ञ की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन स्थल पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस और सिविल प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है। अमलीपदर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख कथा वाचक आचार्य युवराज पांडे लंबे समय से यूट्यूब सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी भक्ति कथा, गीत-संगीत और प्रवचन शैली के लिए लोकप्रिय हैं। लोगों में उनकी कथा को लेकर पहले से ही उत्साह बना हुआ है और उनके प्रवचन में भक्त झूम उठते हैं।
इस महायज्ञ की तैयारियों में पूर्व विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ ओमप्रकाश साहू, दिनेश सिंह ठाकुर, परदेसी सोनबोईर, सौरभ वैष्णव, मोहन साहू, राकेश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल, भागवत समिति और समस्त ग्रामवासी पदुमतरा लगातार जुटे हुए हैं। कथा स्थल श्रीराम मंदिर पदुमतरा के पास निर्धारित किया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत बैठने की व्यवस्था तैयार की गई है। पार्किंग हेतु भी पास ही बड़े क्षेत्र को चिन्हित कर सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतिदिन हजारों भक्तों के पहुँचने की संभावना है,ख् इसलिए प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। आयोजक समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा, यज्ञ और भंडारे का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
पूर्व विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर सिंह बघेल ने बताया कि भक्ति एवं ज्ञान की डुबकी लगाने पूरे क्षेत्र के सैकड़ों गांव के ग्रामीणों को आमंत्रित किया जाएगा।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गौरव राष्ट्रीय कथावाचक गुरुदेव आचार्य पंडित युवराज पांडेय की कथा शैली से लोग प्रभावित है इस श्रीमद्भागवत कथा में पदुमतरा ही नही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहेगा, उनकी संगीतमय कथा सुनने लोग आतुर है। ओमप्रकाश साहू ने बताया कि 1 जनवरी नए साल को मां बग्लामुखी यज्ञ 108 जोड़ा का संप्पन होग ।
समाजसेवी परदेशी सोनबोईर ने बताया कि सभी तैयारी हेतु जोर शोर से लगे हुए है।
जनपद सदस्य ललिता मोहन साहू ने बताया कि इस आयोजन हेतु सभी उत्साहित है।
सरपंच हिना घनश्याम साहू ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गौरव का विषय है कि इतना विशाल आयोजन हमारे ग्राम में होने जा रहा है।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति ने आयोजन के संबंध में बताया कि पूरे क्षेत्र के लगभग 200 गांव में पीला चावल के साथ सभी घरों में आमंत्रण दिया जाएगा, जिनकी तैयारी समिति द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन समिति जानकारी देते हुवे कहा कि इस भक्तिमय श्रीमद्भागवत कथा में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण सांसद, विधायकगण, उद्योगपति, समाजसेवी, संत, प्रदेश, जिले के सामाजिक पदाधिकारी, प्रदेश से लेकर ब्लॉक, गांव तक के राजनीतिक पदाधिकारी को आमंत्रित किया जाएगा।