राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 14/04/2023 से 20/04/2023 तक
राजनांदगांव – जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्रीमान अरुण सिंह जी के नेतृत्व में आज दिनांक 14/04/2023 शुक्रवार को फायर स्टेशन ऑफिस नया ढाबा, चिखली रोड वार्ड नं 05 से ” अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फायर कर्मचारियों के द्वारा पैदल मार्च रैली निकाली गई। आम जनता को अग्नि से बचाव के बारे में बताया गया।छग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ, कार्यालय नगर सेना, जिला -राजनांदगाव के फायर कर्मचारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा उपकरणों एवं आग से बचाव एवं सावधानी के बारे में अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं फायर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें छग अग्निशमन एवम आपातकालीन सेवाएं नगर सेना के फायर अधिकारी,कर्मचारी , सैनिक एवम आपदा मित्र उपस्थित रहे।
![](https://rjn24x7news.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230414-WA0020.jpg)