राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए कमला कॉलेज की छात्राएं चयनित

0

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में 18 नवंबर 2025 को आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। महिला वर्ग में कुल 6 टीमों के बीच हुए मुकाबलों में कमला कॉलेज की छात्राएं शुरू से ही श्रेष्ठता साबित करती रहीं।
कॉलेज की ओर से कु. सफा फरहीन, कु. अंशिका अग्रवाल, कु. प्रीति तारम एवं कु. पूनम ने भाग लिया। पहले मैच में टीम ने शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय को 2-0 से पराजित किया। इसके बाद सेमीफाइनल में शासकीय नेहरू महाविद्यालय, डोंगरगढ़ को 2-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला रोमांच और संघर्ष से भरपूर रहा, जिसमें कमला कॉलेज की टीम ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव को 2-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कु. अंशिका अग्रवाल और कु. सफा फरहीन का प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावशाली रहा, जिसके आधार पर दोनों छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयसिंग साहू, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर एवं समस्त प्राध्यापक-कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। चयनित खिलाड़ियां आगामी 28 व 29 नवंबर 2025 को शासकीय महाविद्यालय कोंडागांव में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।