राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 के केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजपूत की अध्यक्षता मे प्रदेश स्तरीय महिला/युवती परिचय सम्मेलन समारोह 15 मार्च 2023 दिन रविवार को कोटा छात्रावास भवन रायपुर में संपन्न हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री बजरंग सिंह बैंस केंद्रीय अध्यक्ष महासभा , अतिविशिष्ट अतिथि माननीय श्री गिरीश देवांगन जी अध्यक्ष खनिज विभाग ,विशिष्ट अतिथि ठा. रमेश कुमार सिंह राजपूत उपाध्यक्ष महासभा ठा,विष्णु सिंह बघेल महासचिव महासभा , ठा.कमलेश सिंह राजपूत सहसचिव महासभा, पूर्व महासभा अध्यक्ष होरी सिंह दौड़, के.महिला सचिव श्रीमती छाया ठाकुर,प्रशांत सिंह राजपूत के. नवयुवक अध्यक्ष महासभा के.मिडिया सेल प्रमुख ठा.आदर्श सिहं, के.महिला कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि बघेल, राजनांदगांव उपसमिति से महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि चौहान, नर्मदा ठाकुर, श्रीमती रीना राजपूत,कीर्ति विनोद,मीरा ठाकुर वा विभिन्न उपसमिति से आए हुए अध्यक्ष सचिव महिला युवती सम्मिलित हुए ,
राजनांदगांव जोन प्रभारी मिडिया सेल ललित सिहं ठाकुर केंद्रीय महिला सचिव श्रीमती छाया ठाकुर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए
यह महत्वपूर्ण विषय पर यह कार्यक्रम और परिचय सम्मेलन रखा गया था जिसमें मंच के माध्यम से अपनी बात रखी 1, कविता राजपूत (.c, e.0. बेमेतरा)२ अंजली गूगेल (बालोद)३) गीता राजपूत (दुर्ग) 17 महिला समूह की संचालन करती है
4 आरती राजपूत – महिला अध्यक्ष – उपसमिति रायपुरस्वयं सहायता समूहपर बहुत अच्छा विचार रखा गया और सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए – प्रेरित किया-बच्चों की बढतीउम्र में शादी होना और शादी के कुछ समय बाद ही सम्बब्ध विच्छेद होने के कारण और उस पर कैसे रोक लगा सकते है
चर्चा किया गया 1 डॉ -प्रीति सिंह M. B.B.S., gyakolaijists (Devi Hospital) रायपुर2 -प्राची सिंह (दुर्ग) अस्सिटेंट प्रोफेसर३ चित्रांगना भारद्वाज अध्यक्ष- उपसमिति कोरबा 4) डॉ मंजू सिंह ठाकुर पूर्व केंद्रिय महिला अध्यक्ष रायपुरयह जानकारी के.मिडिया सेल प्रमुख ठा.आदर्श सिहं ने दी.
