राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सनातन धर्म महासभा महिला मंडल द्वारा बूंद बूंद अमृत प्याऊ घर सेवा का उद्घाटन
शुभम उपाध्याय-

राजनंदगांव- रेलवे स्टेशन रोड में राजनंदगांव सनातन धर्म महासभा महिला मंडल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा , प्रदेश महामंत्री सुषमा सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव ममता शर्मा , जिला अध्यक्ष ममता सोनी , शहर अध्यक्ष अनुराधा लोहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि सनातन संस्कृति परमार्थ की सेवा सिखाती है लोगों को जोड़ने का कार्य करती है सेवा का अवसर बड़े भाग्य से मिलता है

आज हमें सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है यह हमारा सौभाग्य हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि नर की सेवा से नारायण सेवा हो जाती है भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार महिला मंडल द्वारा बूंद बूंद अमृत प्याऊ घर सेवा का उद्घाटन आज दिनांक 12 मई 2025 सोमवार दोपहर 1 बजे स्थान स्टेशन रोड होटल गुजरात के बाजू में किया जा रहा है।

बूंद बूंद अमृत प्याऊ घर सेवा उद्घाटन के मुख्य अतिथि माननीय अभिषेक सिंह जी पूर्व सांसद राजनांदगांव, अध्यक्षता माननीय कोमल सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला भारतीय जनता पार्टी , विशेष अतिथि माननीय सौरभ कोठारी महामंत्री जिला भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के द्वारा होने जा रहा है बूंद बूंद अमृत प्याऊ घर सेवा आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई हैं।
सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार महिला मंडल की छत्तीसगढ़ प्रदेश संरक्षक श्रीमती शारदा तिवारी ने जल सेवा कार्य में समस्त महिला सदस्यों से अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की है ।उपरोक्त जानकारी सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा, एवं प्रदेश महामंत्री सुषमा सिंह राजपूत ने दी