*राजनांदगांव रियासत के दानवीर राजा स्व. महंत दिग्विजय दास वैष्णव जी की 91वी जन्म जयंती मनाई गई*
राजनांदगांव रियासत के दानवीर राजा स्व. महंत दिग्विजय दास वैष्णव जी की 91वी जन्म जयंती मनाई गई विश्व हिंदू परिषद एवं जीवनदान सेवा संस्था के सदस्यों ने शीतला मंदिर परिसर में स्थित राज परिवार के समाधि स्थल की साफ सफाई की एवं राजा दिग्विजय दास जी के समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
राजाजी एवं राज परिवार के द्वारा नांदगांव की जनता के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के ओम प्रकाश अग्निहोत्री, राहुल बलदेव मिश्रा, सुनील सेन, सुशील लड्ढा, प्रशांत दुबे जीवनदान सेवा संस्था से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल, प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण दास वैष्णव, अभय जंघेल, जिलाध्यक्ष अविनाश जैन, शहर अध्यक्ष ऋषभ मल्ल, सेवा प्रमुख अमित चौहान, बालोद जिला अध्यक्ष कमल साहू, डोंगरगांव अध्यक्ष शांतिलाल शांडिल्य, साकेत वैष्णव आदि सदस्य उपस्थित रहे
