राजनांदगांव में पहली बार बॉक्स क्रिकेट का रोमांच अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन 6 में खिताबी भिड़ंत में होंगे रोमांचक मुकाबले

1

राजनांदगांव- में पहली बार बॉक्स क्रिकेट का रोमांच अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन 6 में खिताबी भिड़ंत में होंगे रोमांचक मुकाबले

किताबी फिल्म के दावेदारों में प्रिया होशियारी , गोयल दाल मिल , श्री राम इंडस्टरीज , श्याम मार्केटिंग अखिल भारतीय प्रांतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन उपाध्यक्ष नमन पोद्दार, दिव्यांश अग्रवाल,सचिव अवंत अग्रवाल , सहसचिव भावेश अग्रवाल वैभव अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास गोयल आशीष अग्रवाल , निकुंज सिंघल अर्चित अग्रवाल अनुराग अग्रवाल ने बताया कि मुकाबला राजनंदगांव सीजन 6 अग्रसेन प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट के लीग मुकाबलों में रोमांच बरकरार है

खेल प्रेमियों का आनंद चरम पर है अग्रसेन प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट के टाइटल स्पॉन्सर रचित शशांक अग्रवाल सन ग्रुप, को स्पॉन्सर धनलक्ष्मीपेपर मिल एवं सत्या बिल्डकॉन बॉक्स क्रिकेट में दिनांक 10 जनवरी को पहला मैच गोयल दाल मिल द्वारा 42 रनों की शानदार जीत, धनलक्ष्मी पेपर मिल ने 6 विकेट से जीत हासिल की, 17 रनों से प्रिया होजरी की जीत , श्री राधे मिनरल्सकी 44 रनों से शानदार जानदार जीत हासिल की, श्याम मार्केटिंग की 35 रनों की जीत, पिया होशियारी की 14 रन की जानदार जीत, 5 विकेट से राधे मिनरल की ऐतिहासिक जीत फिर भी जगह बताने में नाकाम रही

, इस तरह अग्रसेन प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। दिनांक 11 जनवरी सेमी फाइनल मैच संध्या 4:00 बजे प्रिया होशियारी वर्सेस श्याम मार्केटिंग, द्वितीय मैच संध्या 6 बजे गोयल दाल मिल वर्सेस श्री राम इंडस्ट्रीज आज दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।इसके पश्चात संध्या 7:00 बजे भजन जेमिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की टीम के मयंक रुंगटा ,सुलभ अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल,कृष्णा लोहिया, डॉक्टर शिरीष,आशुतोष अग्रवाल, सौरभ सिंघल ने राजनांदगांव के सभी खेल प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान में पहुंचकर मैच का आनंद उठावे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

आइए, खेल भावना के साथ खेल और भक्ति— आराधना भजन जैमिंग दोनों का भरपूर आनंद उठावे ।उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय प्रांतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रतीक अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने दी 8349488000