राजनांदगांव में तीसरे वर्ष भी सावन माह के पावन पर्व पर निकलेगी शहर मे डाक कांवड यात्रा

145

राजनांदगांव में तीसरे वर्ष भी सावन माह के पावन पर्व पर निकलेगी शहर मे डाक कांवड यात्रा

राजनांदगांव जीवनदान सेवा संस्था द्वारा

जीवनदान सेवा संस्था ने डाक कांवड यात्रा की बैठक लेकर यात्रा की रुप रेखा तैयार की संस्था ने बताया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी डाक कांवड की यात्रा निकलेगी एवं सावन माह के प्रथम दिन ही 11 जुलाई शुक्रवार को मोहरा शिवनाथ नदी से जलकर सिंघोला महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल का जला अभिषेक कर डाक कांवड यात्रा की शुरुआत होगी एवं प्रति सोमवार को अलग-अलग मंदिरों में यात्रा का लक्ष्य रहेगा एवं संस्था ने सभी लोगों को इस यात्रा में आने का आमंत्रण कर आने अग्रह किया

इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली प्रदेश उपाध्यक्ष अभय जंघेल भारतभूषण वैष्णो कोषाध्यक्ष आनंद मुदंडा राजनांदगॉव जिलाध्यक्ष अविनाश जैन जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान शहर अध्यक्ष रिषभ मल्ला,

यस साहु रितेश साहू चंदन साहू अमर सिंह राजपूत अंशुल कसर सत्यम ओझा शिवम ओझा आदि उपस्थित थे