राजनांदगांव – गौरी नगर का मैदान इस विजयदशमी पर फिर एक बार कौमी एकता और सामाजिक सौहार्द्र का गवाह बना। पार्षद एवं अधिवक्ता हफ़ीज़ खान के नेतृत्व में आयोजित भव्य विजयदशमी उत्सव में हर साल की तरह इस साल भी नफ़रत और बुराइयों का प्रतीक विशालकाय रावण का पुतला धधक उठा।

धू-धू कर जलते इस रावण ने मानो संदेश दिया कि आपसी बैर, भेदभाव और नफ़रत की कोई जगह समाज में नहीं है।

विकास और सामाजिक सहयोग में योगदान देने वाले सम्मानित व्यक्तियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया जिनमें सेवानिवृत्त गुरुजन रामानंद साहू, प्रधानपाठक श्रीमती नूरजहां खान, कविता रगड़े आदि का सम्मान किया गया ।

साथ ही युवाओं व छात्र-छात्राओं को भी सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया जिससे नई पीढ़ी को समाजसेवा और भाईचारे का संदेश मिल सके इनमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी कुमारी भारती साहू, निखिल साहू को दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन व राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में तृतीय आने पर कुमारी ख्याति सिन्हा आदि को सम्मानित किया गया इसके अलावा बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी गई ।

इस अवसर पर समिति से हलीम बख्श गाजी, शंकर लाल छेदैय्या, मेवालाल बंभोले, गिरधर देवांगन, जाकिर खान, हरीश यादव, विजय यादव, यासीन शेख, नागेश बंजारे, जीवेंद्र कुंजाम, भागवत गंधर्व, हारिस खान, गोपाल सोनी, राजा साहू, बंशी साहू, संतोष यादव, बबला यादव, बिलाल खान, पुष्पराज सिंह, यकीस दास, राहुल बाघ, मन्नू पंचतिलक, नरेश यादव, अजहरुद्दीन शेख, मन्ना यादव, महेश यादव, रंजीत यादव, अशोक शर्मा, राजेश निषाद, पुनय यादव साथ ही आदर्श महिला मंडल से निर्मला यादव, ललबती यादव, दुर्गा यादव, मीना साहू, राम बाई, सुनीता मेश्राम, सुशीला निषाद, सावित्री बाई सहित अन्य सदस्यगण आदि आदि तथा हजारों की संख्यां में नागरिकगण उपस्थित रहे ।