राजनांदगांव के रेहान खान ने वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास

0

राजनांदगांव। जिले के युवा वेटलिफ्टर रेहान खान ने अपनी दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। बलौदा बाजार में आयोजित ओपन जूनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में रेहान ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
राजनांदगांव मुस्लिम समाज जामा मस्जिद के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने बताया कि वेटलिफ्टर रेहान खान पिता मजहर खान ने 94 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नैच में 120 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम वजन उठाया। इस तरह रेहान ने कुल 271 किलोग्राम वजन उठाकर ओपन जूनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक बलौदा बाजार में आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेहान के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे राजनांदगांव जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खेल प्रेमियों का कहना है कि रेहान की यह उपलब्धि आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता की नींव साबित होगी। रेहान के कोच और उनके सीनियर लोगों में अजय श्रीवास्तव (छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वेटलिफ्टिंग), अमित अजमानी (अध्यक्ष राजनांदगांव वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन), अशोक श्रीवास, जय भवानी व्यायाम शाला के अजय लोहार एवं उनके परिजनों और सामाजिक लोगों में अंजुम अल्वी, रईस अहमद शकील, अब्दुल रज्जाक बडगुजर, अब्दुल रसीद (पूर्व पुलिस अधिकारी), सभी मस्जिदों के सदर सैय्यद अली अहमद गुड्डू मोती मस्जिद, हाजी वफीद साहब गौरी नगर मस्जिद, हाजी मोहम्मद हाफिज साहब हनफी मस्जिद, सैय्यद असगर अली हाशमी कन्हारपुरी मस्जिद, वफीद खान राजा शांति नगर मस्जिद, हाजी तनवीर अहमद (तन्नू भाई), हाजी फारूख भाई, मोहम्मद इब्राहिम (मुन्ना), हसन भाई (एडवोकेट) तथा सैय्यद अफजल अली ने रेहान की इस जीत पर गर्व जताया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।