राजनांदगांव-कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में छात्र युवा मंच द्वारा 85 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सिकल सेल जांच,हिमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप,ड्राइविंग लाइसेंस,छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज दंत प्रशिक्षण एवं युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया
50यूनिट रक्त समर्पण शिविर के माध्यम से हुआ जिसे जिला अस्पताल एवं नांदगांव ब्लड बैंक में समर्पित किया गया,रक्तमित्र फनेन्द्र जैन में किया अपना 117 वा रक्तदान,उन्होंने कहा नारी शक्ति को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने कमला कालेज में आज मैंने अपना रक्तदान किया, हर घर रक्तदाता,घर घर रक्तदान जिला रक्तवीर संगठन संघ का मुख्य अभियान हैशिविर में कई गणमान्य लोग ने नागेश यदु को जन्मदिन एवं शादी की साल गृह की बधाई दी आज जिनका जन्मदिन रक्तदान शिविर करके मनाया गया
माननीय सचिन बघेल (भारतीय जनता पार्टी)राम मूरत वर्मा आदर्श यादव रोहन यदु डोमेन्द्र देशमुख, मेघराज शिवानंद यदु एवम नागेश यदु रक्तवीर का जन्मदिन मनाया गयाछात्र युवा मंच संयोजक नागेश ने बताया कि जन्मदिन को सकारात्मक एवम रचनात्मक रूप से मानने की प्रेरणा देने छात्र युवा मंच लगातार ऐसे शिविरो का आयोजन करत
