राजनांदगांव कमला कॉलेज के पास अवतार कल्चरल सोसाइटी द्वारा भव्य दहीहांडी आयोजन किया जा रहा है राजनांदगांव का सबसे फेमस दही हांडी होता है कई हजारों के संख्या में गांव गांव और दूर-दूर शहरों से लोग दहीहांडी को देखने पहुंचते हैं हर साल की तरह इस साल भी दही हांडी का आयोजन का बेसब्री सेलोग इंतजार रहता है
लगभग यह सातवां साल भव्य दही हांडी का आयोजन किया जा रहा है क्रेन से दहीहांडी को लटका कर एक भव्य रूप से दही हांडी लूटने का अनोखा रूप देखने को मिलता है राजनांदगांव में इस साल प्रतियोगिता के लिए दहीहंडीलूटने वाले पुरस्कार राशि 71000 मिलेगा अवतार कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया इस साल अनोखा डीजे का रूप देखने मिलेगा अलग-अलग डीजे की धुन सुनने को मिलेगा हर साल दहीहांडी का इनाम का प्राइस बढ़ाई जाती है यहां दूर-दूर से दहीहंडी लूटने के लिए लोग पहुंचते हैं इस साल छत्तीसगढ़, के अलावा मध्यप्रदेश, गोंदिया,नागपुर और उड़ीसा से दहीहंडी लूटने टोली आने की संभावना है
इस साल एक भव्य आयोजन दहीहांडी कमला कॉलेजके पास होने वाली है पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच कमला कॉलेज के पास दहीहांडी का आयोजन किया जाएगा हर साल की तरह इस साल भी दही हांडी का भव्य आयोजन किया जाएगा