राजनांदगांव सिंघोला के महाकाल मंदिर में पौधे कि वितरित किया गया

99

सिंघोला के महाकाल मंदिर में पौधे वितरित

राजनांदगाँव -बालोद रोड पर समीप ग्राम सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर में शनिवार को पौधे वितरित किए गए। महाकाल सेना द्वारा बेल पारिजात आदि के बड़ी संख्या में पौधे वितरित किए

वितरण किए जाने के दौरान राजनंदगांव के सांसद संतोष व पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत भी खासतौर से मौजूद रहे ।

इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाकाल भक्त पवन डागा, राजू डागा, योगेश खत्री, अमित खंडेलवाल, संजू तेजवानी, संतोष पटाक, सरपंच मुकेश साहू , सुरगी चौकी इंचार्ज गोस्वामी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।