रजत जयंती महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में पाटेकोहरा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

0

राजनांदगांव। रजत जयंती महाउत्सव 2025 के शुभ अवसर पर विकासखंड छुरिया अंतर्गत पाटेकोहरा परिवहन चेक पोस्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में खंड चिकित्साधिकारी डॉ. ओमेश भगत तथा बीईटीओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति रही। शिविर में बड़ी संख्या में ट्रक चालकों एवं चेक पोस्ट पर कार्यरत स्टाफ का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
परीक्षण में हीमोग्लोबिन जांच, सिकलिंग टेस्ट, एचआईवी जांच, टीबी स्क्रीनिंग, हेपेटाइटिस-बी स्क्रीनिंग एवं हेपेटाइटिस-बी वैक्सीनेशन शामिल रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारियां भी प्रदान कीं।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से परिवहन क्षेत्र में कार्यरत लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम संभव हो रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, आरटीओ विभाग तथा चेक पोस्ट स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।