बिग ब्रेकिंग न्यूज राजनांदगांव
25 अगस्त जेल भरो आंदोलन राजनांदगांव जिला मुख्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम होना वाला है
विधायक देवेंद्र यादव एवं युवा कांग्रेस, NSUI, सतनामी समाज के पदाधिकारियों को रिहा करो विधायक देवेंद्र यादव एवं यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और सतनामी समाज के बेकसूर युवाओं के गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस करेगी राजनांदगांव कोतवाली थाना घेराव
युवा कांग्रेस होंगे एकत्रित स्थान -स्टेट स्कूल समय-11 बजे
राजनांदगांव के महावीर चौक से रैली निकाल कर कोतवाली थाना की ओर कुच करेगी युवा कांग्रेस जेल भरो आंदोलन में राजनांदगांव, कांग्रेसके युवा साथी आ रहे हैं डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरगढ़, खुज्जी, मानपुर मोहला के युवा कांग्रेस पदाधिकारी एकत्रित होंगे
समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिसकी सूचना जिला मुख्यालय पुलिस और थाने को दे दी गईहै राजनंदगांव में होगा बड़ा प्रदर्शन आज प्रशासन को सूचना प्रदान की गई राजनांदगांव