मोहद्दिसे आजम मिशन स्कूल के नतीजे घोषित, ईद मिलन भी आयोजित

2

राजनांदगांव। नगर के पेंड्री स्थित मोहद्दिसे आजम मिशन स्कूल में वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। साथ ही विद्यालय में ईद मिलन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ। वर्ष 1998 में हाजी सैय्यद हसन अली द्वारा स्थापित मोहद्दिसे आजम मिशन स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। संस्था की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि नतीजे लगभग 96 प्रतिशत रहे। वहीं बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विद्यालय के ट्रस्टी दसवीं तक कक्षा खुल जाए इस कोशिश में लगे हुए हैं। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त इस स्कूल में करीब 200 बच्चे अध्ययनरत थे। स्कूल में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अकरम कुरैशी, संस्थापक हाजी सैय्यद हसन अली, ट्रस्टी व ऑल मुस्लिम वेलफेयर के शहर अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली, ट्रस्टी सैय्यद आरिफ अली मौजूद थे। अध्यक्षता हाजी तनवीर अहमद ने की। ऑल मुस्लिम वेलफेयर दुर्ग संभाग के अध्यक्ष अय्यूब खान खासतौर से मौजूद रहे। साथ ही पालक गण व आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।