मोदी जी का तीसरा कार्यकाल एतिहासिक होगा एवं भ्रष्टाचारियों पर कड़े प्रहार होंगे : संतोष पांडे

13

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे राजनांदगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यापक दौरे पर रहे। गाँव-गाँव पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात करके जनसंपर्क किया। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए एवं ग्रामीणों का दुख- दर्द सुना। इस दौरान श्री पांडे का भाव- विभोर कर देने वाला स्वागत हुआ, लगभग सभी गांव में बाजे-गाजे के साथ ग्रामीणों ने आतिशबाजी करके भाजपा प्रत्याशी का स्वागत अभिनंदन किया। महिलाओं ने मंगल तिलक लगाकर श्री पांडे को विजय होने कामना की।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने आधा दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का तीसरा कार्यकाल एतिहासिक फैसलों का होगा, भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। श्री पांडे ने भूपेश बघेल व उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की मुहिम प्रारंभ की गई हैं, तभी से सारे भ्रष्टाचारी एक गठबंधन बनाकर अपने अस्तित्व को बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
श्री पांडे ने आगे कहा कि आने वाले 5 वर्षों में अभूतपूर्व काम किए जाएंगे और बड़े फैसले होंगे, लेकिन इसके लिए यह आवश्यक हैं कि हम सब मिलकर श्री मोदी के कंधों को मजबूत करें। भाजपा का मतलब ही-विकास व समाधान है, जबकि कांग्रेस देश की हर बीमारी की जड़ हैं। श्री पांडे ने जोर देकर कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में देश की राजनीति दो खेमों में बटी नजर आ रही हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का एनडीए गठबंधन है, जो राष्ट्र प्रथम का संकल्प ले कर चल रहा हैं, एनडीए की नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयां प्राप्त किया हैं, सामरिक दृष्टि से हम अत्यंत मजबूत हुए हैं, सेना के हथियारों के लिए आयात की निर्भरता धीर-धीरे खत्म हो रही है। भारत खुद तेजस जैसा लड़ाकू विमान बना रहा हैं, जिसकी मांग पूरी दुनिया में हो रही हैं। हम अपनी मिसाइले स्वयं बना रहें हैं, एवं अन्य देशों को निर्यात भी कर रहे हैं, अब मंगल ग्रह तक हमारे यानों का प्रक्षेपण हो रहा हैं, जिसे सारी दुनिया आश्चर्य चकित हैं, पिछले 10 वर्षों में रक्षा निर्यात कई गुना बढ़ गया हैं, अब हम विदेशों से हथियार खरीदने वाले नहीं वरन विदेशों को हथियार बेचने वाले देश बन गए हैं, हमारे देश की नौसेना पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गई हैं, वायुसेना व थलसेना भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। दूसरी तरफ परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का जमावड़ा है, जो देश का विकास नहीं बल्कि अपना एवं अपने परिवार का विकास चाहते हैं। भ्रष्टाचार कर इन लोगों ने करोड़ों-अरबों की संपत्ति एकत्रित कर ली है, और इसे बचाने के लिए एक गठबंधन बना रखा हैं, किन्तु एसे देश को लूटने वालें सारे लोगों की अब खैर नहीं होगी, इन्हें देश को लूटने का हिसाब देना ही होगा।
श्री पांडे ने क्षेत्र की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से जनादेश देने का आव्हान करते हुए कहा कि विकास के बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित करने के बावजूद श्री मोदी का ध्यान देश के गरीबों व माध्यम वर्गीय परिवारों की ओर भी हैं, तभी देश के 80 करोड़ लोगों के जीवकोपार्जन के लिए मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा हैं। घर-घर में पीने का पानी व शौचालय की व्यवस्था की जा रही हैं, और तो और आम नागरिकों को पक्के घर भी उपलब्ध करायें जा रहे हैं, अतएव हम सबका यह दायित्व बनता है कि देश का चौमुखी विकास करने वालें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से बड़ा जनादेश प्रदान करें, ताकि देश का गौरव बड़े और हम तथा हमारी आने वाली पीढ़िया महफूज तरीके से रह सके। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने आज ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम भानपुरी, धनगांव, लिटिया, धर्मापुर, गठूला, बोरी का सघन दौरा किया एवं जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रमुख रूप से लीलाधर साहू, अशोक देवांगन, कृष्णा तिवारी, पुष्पा गायकवाड़, बलराम निर्मलकर, गुणीत साहू, मोती देवांगन, सूर्यकांत भंडारी, गुलाब वर्मा, थानुराम देवांगन, शशि साहू सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।