मेडिकल कॉलेज की व्याप्त समस्याओं व निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
भाजयुमो जिला महामंत्री गोलू सूर्यवंशी ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की विशेष चर्चा…
राजनांदगांव 22 मार्च 2024
वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को भारतीय जनता युवामोर्चा जिला महामंत्री गोलू सूर्यवंशी ने राजनांदगांव स्थित अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पेन्ड्री के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और माँगो पर चर्चा की। जिसमे बताया कि व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते मेडिकल कॉलेज खुद बीमार ग्रस्त है जहाँ बहुतायत समस्याओं का अंबार है जिस वजह से मरीजो एवं परिजनों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलेज में मुख्यतः सिटी स्कीन मशीन, एम. आर. आई. मशीन, पैथोलॉजी लैब, सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की आवश्यकता है। जिसके चलते मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रिफर किया जाता है साथ ही लगभग 100 से 150 स्टॉफ नर्स/ वार्ड बॉय/ अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त है। जिसकी नियुक्ति जल्द किये जाने की अपील के साथ साथ मेडिकल कॉलेज जाने के लिए आमजन को विपरित दिशा से लगभग 400 मी. आगे मार्ग से वापस घुमकर जाना पड़ता है। अतएव मेडिकल कॉलेज के मुख्य मार्ग के डिवाईडर को तत्काल हटाया जाना अतिआवश्यक है। इस विषय पर इसके पूर्व भी अनेक बार शासन प्रशासन से मांग की गई किन्तु आज पर्यन्त तक डिवाईडर नहीं हटाया गया जिसके कारण लगातार दुर्घटनाओं व मरीज के परिजनों को तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेज शहर से दूर है, इस हेतु नगर के प्रमुख चौराहे में निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा सुनिश्चित करने की मांग निवेदन पत्र में कई गई। चौराहे पर एम्बुलेंस की व्यवस्था होने से लोगों को जनसुविधा के दृष्टि से लाभ मिल सकेगा।
सर्व विदित है कि पूर्व में मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को लेकर भाजपा संगठन के द्वारा शिविर लगाकर लोगों से सुझाव लिया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रमुख अधिकारियों तक मांग की गई परन्तु विभागीय उदासीनता की वजह से जनमानस की समस्याओं का निराकरण नही हो पाया। इसी आशय को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से उक्त समस्याओं को तत्त्वरित रूप से दूर करने और लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिसपर मुख्यमंत्री जी ने सहज भाव से आवेदन पर अंकित सभी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ा और समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा दिया।
