मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनीत हुए श्री अख्तर अली ,
राजनांदगांव ब्यूरो,,,
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ( आर.एस. एस. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य)की अनुमति से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक जनाब खुर्शीद राजाका सहाब एवं प्रांत संयोजक मो.अफजल खान जी के सहमति से दुर्ग संभाग संयोजक जनाब एहतेशाम के अनुसंसा से श्री अख्तर अली जी को राजनांदगांव के जिला संयोजक नियुक्ति की गई,
इस नियुक्ति पर श्री अख्तर अली ने कहा कि समाज के प्रति जनसेवा की भावना व देशभक्ति राष्ट्र के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने व समाज को मजबूत बनाने का कार्य करने की पूरी ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे और श्री अख्तर अली वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजनांदगांव के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे है श्री अली की नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी
