मुढ़ीपार बैठक में शामिल हुए एलडीएम राजेश गुप्ता
डोंगरगढ़ समन्वयकमाननीय श्री राजेश गुप्ता चंपू की मौजूदगी में आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुढ़ीपार मंडल में एलडीएम की बैठक रखी गई।
जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री भूनेश्वर बघेल जी,जिला महामंत्री श्री पंकज बांधव जी,श्रीमती हर्षिता बघेल जी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आरती जी, मंडल अध्यक्ष श्री कोमल दास साहू जी, आदिवासी नेता श्री प्रदीप ठाकुर जी बूथ अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन की गरिमामय उपास्थि रही।एलडीएम बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्यगीत गाकर की गई।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एलडीएम श्री राजेश गुप्ता चंपू ने सविस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमें माननीय के. राजु साहब,माननीय श्री राजेश लखोटिया जी की सोच को आगे बढ़ाने के दीशा में कार्य करते हुए आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी,श्री राहुल गांधी जी मलिकाअर्जून खरगे, श्रीमती प्रियंका गांधी जी छत्तीसगढ़ प्रभारी, कु.शैलजा जी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करना है।आपस में जो भी गिला-शिकवा है, उसे भूलकर मतभेदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी को जितना है।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने भी अपने विचार व्यक्त कर कार्याकर्ताओं से कहा कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने बहुत से कार्य किए जो हमें जनता के बीच में जाकर बताना होगा।मंच संचालन ब्लाक अध्यक्ष श्री कोमल दास साहू ने किया।इस अवसर पर बैठक स्थल पर संविधान रक्षक भी बनाने का कार्य किया गया
जिसमें ब्लाक अध्यक्ष के नाम से मुढ़ीपार ब्लाक प्रथम संविधान रक्षक का प्रमाणपत्र जारी हुआ।साथ ही सभी को फार्म वितरण किया गया।
