मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण युवक की डंडे से पीटकर की हत्या

0

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को नदी के तट में फेंककर पर्चा छोड़ा है। घटना सीतागांव थाना क्षेत्र के पिटेमेटा गांव का है। युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने बीती रात 11 बजे युवक को उनके घर से बाहर निकाल कर ले गए। इसके बाद उनके साथ मारपीट की और लाठी डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने हत्या के बाद युवक के शव को पुराने औंधी मुख्य मार्ग के नदी तट पर फेंक दिया और मौके पर पर्चा भी छोड़ा है। उल्लेखनीय है की लोकसभा चुनाव के पहले फिर से माओवादियों ने मोहला-मानपुर में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी हैं। माओवादियों ने युवक की हत्या करने के बाद जमकर उत्पात मचाते हुए मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने शव के पास भारी मात्रा में नक्सली पर्चे भी छोड़े थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पर्चे में लोकसभा चुनाव के बहिस्कार समेत राजनीतिक दलों को मार भगाने की बात लिखी हैं। हत्या की जिम्मेदारी आरकेबी डिवीजन (राजनांदगांव, कांकेर, बस्तर) ने ली है।
माओवादियों के इस करतूत ने दो बच्चे के सिर से उनके पिता का साया छीन लिया। नक्सलियों ने दो बेटों के पिता की पुलिस मुखबिर शक में हत्या कर दिए जाने से तीन साल के गनन और डेढ़ साल के पंकज इन दो बच्चो के सर से पिता साया उठ गया। इस नक्सली घटना से घर का कमाऊ बेटे के चले जाने से घर पर आर्थिक संकट का खतरा मंडराने लगा है। वहीं इस घटना के बाद जिला पुलिस बल ने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव व नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने सर्चिंग तेज कर दी है।