मिट्टी के दिये व मिठाई देकर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए जैनम ने किया लोगों को आमंत्रित

1

राजनांदगांव। पूरे देश में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर उल्लास का माहौल है। पूरे देश में इस दिन हर घर दीपावली मनाये जाने का आग्रह किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद उनकी टीम द्वारा शहर के दीनदयाल कालोनी, आशा नगर, लखोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी के दिये, तेल, बाती एवं मिठाई के बॉक्स का वितरण किया गया। विभिन्न स्थानों में बॉक्स का वितरण करते हुए जैनम बैद व उनकी टीम ने आमजन से जोर-शोर से 22 जनवरी को दीपावली मनाने की बात कही।
वितरण के दौरान जैनम बैद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई गारंटियों में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, इसकी जानकारी भी उन्होंने दी।
ज्ञातव्य है कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या ले जाने की घोषणा की गई है, जिसके परिपालन में श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जा रही है।
जैनम बैद ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में वर्षों श्री रामलला तम्बू में विराजमान रहे, लेकिन आज भव्य मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमको इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
जैनम ने लोगों से अपील की है कि आइये हम सब मिलकर 22 जनवरी के इस पावन दिवस को यादगार बनाएं और हर घर दीपावली मनाकर रामलला का स्वागत करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवम लोढ़ा, हर्ष अग्रवाल, चिराग़ शर्मा, पीयूष वर्मा, उज्ज्वल लुंकड़, हर्ष गोलछा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।