राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं सीएसपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी एवं चौकी तुमडीबोड स्टाफ द्वारा चोरी संबंधी अपराधों में माल मशरूका व मुलजिम पता तलाश किया गया। 19 जनवरी 2024 को प्रार्थी मनोज कुमार टावरे द्वारा चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कन्हारडबरी में पीएचई विभाग का पानी टंकी निर्माण के लिए मिक्सर मशीन लगाया था, जिसे दिनांक 18-19 जनवरी के दरमियानी रात्रि को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना पर साइबर सेल एवं पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ की संयुक्त टीम द्वारा गवाहों एवं मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर ग्राम लिटिया, थाना लालबाग के पांच संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ग्राम कन्हारडबरी से मिक्सर मशीन चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों से मेमोरण्डम कथन लेख किया गया एवं मेमोरण्डम कथन अनुसार आरोपियों के निशान देही पर चोरी किए गए एक नया मिक्सर मशीन कीमती 1,20,000 रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त महेन्द्रा ट्रैक्टर कीमती करीबन 3,50,000 रुपए व दो मोटर सायकल कीमती करीब 1,40,000 रुपए कुल जुमला 6,10,000 रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल निरुद्ध किया गया।
आरोपियों में प्रमोद वर्मा पिता स्व. फेरहा वर्मा, उम्र 32 वर्ष, शशांक राजपूत पिता यशवंत सिंह, उम्र 24 वर्ष, कार्तिक कुमार वर्मा पिता स्व. कृष्णा राम वर्मा, उम्र 24 वर्ष, राहुल कुमार वर्मा पिता मन्नू लाल वर्मा, उम्र 21 वर्ष एवं खूबचंद वर्मा पिता राधेलाल वर्मा, उम्र 18 वर्ष 9 माह सभी निवासी ग्राम लिटिया थाना लालबाग शामिल है।
उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी जितेंद्र वर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश मरई, सउनि अनिल यादव, सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक बसंत राव, बद्रीनाथ दिनकर, आरक्षक कमल नेताम, चंद्रशेखर यादव, परिवेश वर्मा, मनोज खुटे की सराहनीय भूमिका रही है।
