मातृशक्तियों को भाजपा ने दिलाया आरक्षण और सम्‍मान – परवेज अहमद सदस्‍यता अभियान में पार्टी से जुड़ रही महिलाएं

56

मातृशक्तियों को भाजपा ने दिलाया आरक्षण और सम्‍मान – परवेज अहमद0 सदस्‍यता अभियान में पार्टी से जुड़ रही महिलाएं

राजनांदगांव। भाजपा के सदस्‍यता अभियान महापर्व के तहत ग्राम मोखला और धीरी में आयोजित कार्यक्रम में मातृ शक्तियां भी शामिल हुईं। उन्‍होंने यहां अतिथियों की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ली। महिलाओं ने कहा कि, भाजपा ने हमे राजनीति में सहभागिता का मौका मुहैया कराया है।

राज्‍यसभा, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी भाजपा ने ही दिलाया। सभी वर्गों को सम्‍मान और अवसर मुहैया कराने वाली विचारधारा ही भाजपा की सबसे मजबूत कड़ी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में ग्रामीण और स्‍थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए।प्रदेश भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के पूर्व उपाध्‍यक्ष परवेज अहमद ने बताया कि, राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामीण इलाके में सदस्‍यता अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को कार्यक्रम में पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्‍यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्‍ठ नेता संतोष अग्रवाल, भाजपा जिला अध्‍यक्ष रमेश पटेल बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्‍होंने यहां नए सदस्‍यों से मुलाकात की और उनका स्‍वागत किया। मातृ शक्तियों को नमन करते हुए उन्‍होंने इसे 21वीं सदी की भारतीय राजनीति में महिलाओं की सच्‍ची सहभागिता करार दिया।परवेज अहमद ने बताया कि, दोनों ही गांव में हर उम्र वर्ग की महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा जताया है।

महतारी वंदन योजना, उज्‍जवला योजना से वे भाजपा के विकास के इरादे समझ चुकी हैं। युवाओं और पुरुषों में भी भाजपा से जुड़ने का उत्‍साह है। आज उक्‍त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्‍या में लोग जुटे और भाजपा की सदस्‍यता उन्‍होंने ली। परवेज ने कहा कि, आने वाले दिनों भी यह अभियान जारी रहेगा और अधिक से अधिक गांवों तक पहुंचकर लोगों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान ग्राम मोखला और धीरी में शक्ति केंद्र सह संयोजक हुमेश्‍वर प्रसाद, बूथ अध्‍यक्ष त्रिलोचन साहू, कल्‍याण साहू, हेमशंकर साहू, गैंदलाल साहू, तिलकराम साहू, भगतराम निषाद, जनकराम साहू, हिमांशु साहू, यादव राम निषाद, नारदराम, गिरवर राम, भोलाराम, खुमान व अन्‍य ग्रामीण बड़ी संख्‍या में शामिल हुए।