मातृभूमि की सेवा हमारा धर्म और पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

8

मातृभूमि की सेवा हमारा धर्म और पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
संस्कारधानी राजनांदगांव में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त विषय को लेकर हमारे नगर में विगत 18 अप्रैल 2023 सायं 5:00 बजे , पूनम कॉलोनी स्थित शिव गजानन मंदिर में पर्यावरण संगोष्ठी”* का कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि श्री कमलेश स्वर्णकार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक श्री विष्णु साव जी नगर संघ संचालक श्री शिव श्रीवास्तव जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत के संयोजक श्रीमान डॉॅ. अनिल जी* पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का उद्बोधन प्राप्त हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सम्माननीय जनों द्वारा मंदिर प्रांगण में पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करके हुई अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया
डॉ अनिल जी द्वारा पृथ्वी में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों और जल , जंगल , जमीन, जानवर के संरक्षण के लिए जन – जन की भागीदारी और उपाय का विस्तार में वर्णन किया गया पानी बचाना , पेड़ लगाना और प्लास्टिक हटाना जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्य कुशलता को बढ़ाने और गति देने और उनके द्वारा सामान्य नागरिक जन की नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराया गया इस अवसर पर नगर के युवा सहभागी हुए वह सभी ने मिलकर पर्यावरण बचाने, पौधों का संरक्षण करने व जल बचाने का अपने जीवन में प्लास्टिक मुक्त होने का संकल्प लिया इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक मयंक कृष्णा शर्मा , शहर प्रमुख निकुंज सिंघल, नगर कार्यवाहक अनीश बोरकर , पर्यावरण एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल, पर्यावरण जिला प्रचार प्रमुख मनीष यादव एवं हम कॉलोनी निवासी अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रुप से उपस्थित
उक्त जानकारी जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मनीष यादव ने दी

मातृभूमि की सेवा हमारा धर्म और पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।