महापौर हेमा देशमुख नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दें – शिव वर्मा

116

*महापौर हेमा देशमुख नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दें – शिव वर्मा*

*राजनंदगांव।* भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद एवं पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा ने महापौर हेमा देशमुख को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।

श्री वर्मा ने कहा कि महापौर हेमा देशमुख मतगणना के पूर्व सार्वजनिक तौर पर प्रेस बयान जारी किया था कि कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन भारी मतों से विजई होंगे किंतु चुनाव परिणाम आते ही महापौर का दवा औंधे मुंह गिर पड़ा महापौर जी की राजनीतिक दुर्गति का अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता है। कि उनके गृह वार्ड चिखली के सभी बूथों पर कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई इतना ही नहीं अपितु चुनाव अभियान के दौरान भी महापौर ने बढ़-चढ़कर दावे किए थे ढेर सारे ख्याली पुलाव भी बनाए थे

किंतु नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते शहर की जनता ने कांग्रेस के दावों को ना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल निशान पर विश्वास व्यक्त किया नगर निगम के इतिहास में हेमा देशमुख ऐसी पहले महापौर है जो भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सीधे प्रभावित हुई और तो और कमीशन को एडवांस में लेने वाली ऐसी वे पहले महापौर है इनके कार्यकाल में शहर की हालत बाद से बदतर होती चली गई सड़के गड्ढे से पड़ गई गलियों में अंधेरा छा गया और साफ सफाई की दुर्गंध से सारा शहर पीड़ित हो गया अब चुकी प्रदेश में कांग्रेस की विदाई हो चुकी है और महापौर के सारे दावे खारिज हो चुके हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और नहीं तो शहर की जनता उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में फेंक देगी।

उन्होंने कहा कि महापौर द्वारा शहर के जनता को गडबो नवा राजनंदगांव का सपना दिखाया था सपना बनकर रह गया शहर में एक भी बड़ा काम महापौर के कार्यकाल में नहीं हुआ। निगम के कर्मचारी अपने वेतन के लिए महापौर से गुहार लगाते रहे परंतु महापौर को कोई फर्क नहीं पड़ा। सिर्फ हवा हवाई में चलते रहे। फोटो लगाना भूमि पूजन करना ही शेष रहे। परंतु कार्य चालू हुआ या नहीं हुआ पलट के कभी नहीं देखा।