राजनंादगांव 24 मार्च। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2023-2024 पर विचार विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। साथ ही नगर निगम के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।ंं
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये बजट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुये अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु समान्यसभा को प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि पार्षदों एवं नागरिकों के सुझाव के आधार पर बजट तैयार किया गया है। जन भावनाओं के अनुरूप तैयार बजट को अतिशीघ्र समान्यसभा में पेश किया जायेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पत्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में सम्पत्तिकर में नियमानुसार छुट एवं निर्धारण की स्वीकृति तथा मवेशी बाजार नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू,,गणेश पवार, राजा तिवारी,श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बेना बाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेदी, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, लेखापाल श्री राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।