प्रार्थी के रिपोर्ट पर मवेशी तस्कर के खिलाफ थाना गैंदाटोला पुलिस ने किया तत्काल अपराध दर्ज ,
07 नग मवेशी बुचड खाना ले जाते वाहन चालक ने किया एक्सीडेंट ,
एक्सीडेंट से प्रार्थी के आटोपार्टस दुकान हुआ क्षतिग्रस्त
फरार आरोपी के पता तलाश मे जुटी गैंदाटोला पुलिस
थाना गैंदाटोला – दिनांक 30.01.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पटेल के नेतृत्व मे आवेदक दिनेश कुमार साहू ग्राम टीपानगढ़ के जबानी रिपोर्ट पर कि दिनांक 31.01.2024 को सुबह प्रार्थी के टहलते समय ग्राम छुरियाडोंगरी की ओर से आ रहे वाहन टाटा पीकप क्रमांक MH18AA3481 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पुर्वक चलाते लाकर प्रार्थी के आटो पार्टस के दुकान को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा वाहन चालक प्रार्थी को देखकर अपने वाहन को छोड़ कर फरार हो गया, वाहन पीकप को देखने पर वाहन मे 07 नग मवेशी को ठुस ठुस कर भरकर, क्रुरता पुर्वक बिना चारा पानी दिये महाराष्ट्र , की ओर बुचड़ खाना ले जा रहा था , के रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा – 4 ,6,10 क्ष.ग. कृ. प.परि.अधि, 11पशु क्रू. अधि. एवम्, 279 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । फरार आरोपी की पता तलाश की जा रहा है मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी ।
