मनगटा के रिसोर्ट पर आकस्मिक निरीक्षण, रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई

286

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा अलर्ट हैं। 31 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक द्वारा अपने दल-बल के साथ मनगटा स्थित रिसोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिसोर्ट के रजिस्टर को चेक किया गया व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। सभी रिसोर्ट संचालकों निर्देश दिया गया कि रिसोर्ट मे ठहरने वाले अगंतुओ की आईडी आदि की जांच करें, कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही निर्देश दिए गए कि किसी भी रिसोर्ट में अनैतिक कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनगटा के सारे रिसोर्ट को जांच करने के दौरान कुछ रिसोर्ट में अनियमिता पाई गई है, उस अनियमितता को दूर करने के लिए रिसोर्ट संचालकों को स्पष्टीकरण दिया गया है जिसका जवाब तीन दिवस के भीतर देने हेतु कहा गया है।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सोमनी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटले, घुमका प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार व पुलिस स्टाफ तथा मध्य प्रदेश से एसएएफ के जवान लगभग 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।