मंडी शुल्क में छूट बढ़ाने पर CAIT ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

41

मंडी शुल्क में छूट बढ़ाने पर CAIT ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

राजनांदगांव।मंडी शुल्क में छूट की अवधि वर्ष 2026 तक बढ़ाए जाने के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्णय का कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।

CAIT के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया एवं जिला अध्यक्ष राजू डागा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय चावल निर्यातकों और किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम है, जिससे छत्तीसगढ़ से चावल के निर्यात को नई गति मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि मंडी शुल्क में छूट की मांग व्यापारी एवं निर्यातक लंबे समय से कर रहे थे, जिसे सरकार ने संवेदनशीलता के साथ स्वीकार किया है। इससे न केवल व्यापार को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

इस अवसर पर संजय तेजवानी, भावेश अग्रवाल, विष्णु प्रसाद लोहिया, अशोक पांडे, अमित खंडेलवाल, रमेश जैन, राजेश जैन सी ए, संजय लड्ढा, सौरभ गांधी एवं सुनील उभरनी राजू डागा संजय तेजवानी , लक्ष्मण लोहिया सूरज बद्धदेव संतोष अग्रवाल, कोमलसिंह राजपूत रोहित मखीजा ने भी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के यह निर्णय व्यापार जगत में सकारात्मक संदेश देगा।